खतौली में भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेत्रों में खतौली निवासी धर्मवीर प्रजापति पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खतौली थाने पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया है कि खतौली के शेखपुरा निवासी धर्मवीर प्रजापति फलावदा रोड पर अपना चाट का ठेला लगाते हैं जो 1 जून की शाम को अपने घर जा रहे थे तभी अज्ञात नंबर की कार में सवार चार नकाब धारी लोगों ने धर्मवीर को रोक लिया और लाठी-डंडों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया वहीं लोगों को आता देख लोगों ने जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी और जिसमें वह बाल-बाल बच गए थेइस घटना में धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं इस मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी जिसमें अभी तक कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में दबंग लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैंऔर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को निशाना बनाकर उन पर हमले किए जा रहे हैं वहीं पुलिस भी दबंग लोगों पर कार्यवाही करने से कतराती है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने मांग के साथ चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो मोर्चा कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पर बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी संवादाता से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया 4 दिन पहले खतौली कोतवाली को तहरीर दी थी इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई हमने आज आकर धरना प्रदर्शन करते हुए खतौली कोतवाली का घेराव किया है थाना प्रभारी ने हमसे छह-सात दिन का समय मांगा है छह-सात दिन के अंदर अंदर उन्हीं मामलों का स्पर्श खुलासा कर देंगे औरों को भी गिरफ्तार कर लेंगे