खबर उन्नाव से, ब्रह्मकुमारी आश्रम में भवन के संग्रहालय में मूर्तियों को लगाने का काम चल रहा है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में तेज धमाका हो गया और धमाके में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी ।
उन्नाव शहर के मोहल्ला पीडी नगर में ब्रह्मकुमारी आश्रम निर्माणाधीन है। आश्रम में संग्रहालय बनाया जा रहा है । जिसमें राधा कृष्ण, बाबा शिव , हांथी घोड़ा के अलावा अन्य मूर्तियों को लगाने का काम अंतिम चरण में है । आज सुबह करीब 11: 30 बजे मूर्तियों के बनाने के पड़े मलबे में कारीगर के हेल्पर विघ्न कुमार उर्फ विकास निवासी जनपद कस्तूरिया शिवहर प्रांत बिहार ने गलती से थिनर को डाल दिया । जिससे मलबे में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया । हादसे में विघ्न कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । धमाके के साथ अफरा तफरी मच गई । काम कर रहे कारीगर वहां से भाग खड़े हुए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। सीओ सिटी कृपाशंकर ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, संग्रहालय की देखरेख में लगे रामपाल ने घटना की जानकारी दी। सीओ ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।