कोरोना से बचाव के लिए देश भर में वैक्सिनेशन का दौर लगातार जारी है। यूपी में आज से 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सिनेशन शुरू किया गया है। वैक्सिनेशन को लेकर जालौन में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं जिला प्रसाशन ने लोगों को सुविधा को देखते हुए हुए मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया है। जिसमें लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवाई साथ ही लोगो से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। जालौन में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के वैक्सिनेशन के लिए कुल 12 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय उरई के टाउनहॉल में मेगा वैक्सिनेशन केंद्र बनाया गया। जहां जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व जनप्रतिनिधियो की मौजूदगी में इस कैम्प में पहुंचे लोगों का वैक्सिनेशन किया गया। वैक्सिनेशन को लेकर युवाओं का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीन लगवाई है। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। वहीं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए टाउनहॉल परिसर में मेगा कैम्प लगाया गया है। जिसमें पांच केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें मीडिया कर्मियों, शिक्षकों, युवाओं व वरिष्ठ लोगों के लिए अलग-अलग वैक्सिनेशन की व्यवस्था की गई है। वही सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना से लोगो की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि जल्द ही इस महामारी से लोगों को निजात मिले। साथ ही मीडिया और जनप्रतिनिधियों के लिए भी अलग से काउंटर बनाया गया है जहाँ आसानी से टीकाकरण की सुविधा का लाभ लिया जा सके।