बिठूर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक करोड़ दस लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।पकड़े गए अभियुक्तो में एक अधिवक्ता भी शामिल है ।पुलिस ने बताया कि एक महिला ने रंगदारी मांगने का कुछ लोगो पर आलोप लगाते हुए बिठूर पुलिस से शिकायत की ।जिसके बाद बिठूर पुलिस ने सर्विलांश सेल की मदद से तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि एक महिला का पर्स कुछ समय पहले गिर गया था जिसमे प्रापटी के दस्तावेज थे जिसके बाद कुछ समय से महिला के पास एक फोन आ रहा था कि आप के प्रॉपर्टी के कागज हमारे पास है अगर आप को कागज चाहिए तो प्रति प्रपर्टी के दस दस लाख रुपये लगेंगे जिसके चलते कुल प्रपर्टी के एक करोड़ दस लाख रुपये मांगे जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में की ।वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके नाम एडवोकेट राम प्रकाश गुप्ता ,चेतन वर्मा और सुशील सविता है जिन्हें जेल भेज दिया गया है।