लगातार चल रहे किसान आंदोलन को छ महीने पूरे होने पर किसान यूनियन ने मनाया काला दिवस
किसान आंदोलन को लगातार छ महीने पूरे होने पर सयुक्त मोर्चे के आह्वान पर आज किसान यूनियन ने काला दिवस मनाया आपको बता दे कि लागतार छ महीने से चल रहे धरने को लेकर सयोक्त मोर्च की हाई कमान से आदेश आने के बाद आज भरतीय किसान यूनियन (आ) के नगर अध्यक्ष शमीम खान के आवास पर काला झंडा फहरा कर सरकार के प्रति धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे शमीम खान ने सरकार दुवारा चल रहे धरने को लेकर आज काला दिवस को मनाए जाने की बात कही गई तो वही एक नारा भी दिया जिसमें कहा कि नरेंद्र मोदी किसान विरोधी जिसमें संवाददाताओं से बात करते हुए अध्यक्ष जी ने कहा के काला दिवस सिर्फ खतौली मैं नहीं पूरे हिंदुस्तान में क्या जा रहा है नगर अध्यक्ष शमीम खान ने कहा कि सरकार गूंगी बहरी हो गई है और हमारे किसानो की कोई आवाज़ नही सुन रही है अगर आवाज़ और किसानों का हक नही दिया गया तो किसान दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर ही नही बल्कि अपना जिला कस्बा गांव में ही धरने प्रदर्शन करेंगे जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित लोग नदीम खान नगर उपाध्यक्ष .असद खान (शालू). युवा नगर अध्यक्ष फ़िरोज़ सिद्दिकी.नगर सचिव. वकील खान युवा.साहिल खान युवा नगर सचिवकार्यकर्ता.इरशाद.वसीम.टीटू. इंतेज़ार आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे