कोरोना संक्रमण की तरह ब्लैक फंगस के मरीजों के मामले में गुरुग्राम प्रदेश में पहले स्थान पर है। अब तक जिले में 170 केस आ चुके हैं। जबकि मंगलवार को 21 केस मिले हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इन मरीजों के लिए दवा की व्यवस्था सीधे प्रदेश मुख्यालय से कराई जा रही है।
वहां से निर्देश मिलता है उसी के आधार पर इंजेक्शन तथा अन्य दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। जिले में ब्लैक फंगस के अधिकांश केस मेदांता, फोर्टिस, अर्टेमिस, पारस, एशियन अस्पताल, मैक्स, एसजीटी मेडिकल कॉलेज में हैं। सोमवार तक फंगस के 149 केस थे। मंगलवार को 21 और केस बढ़ने के कारण यह संख्या बढ़ गई है। अब इन मरीजों का उपचार सरकार के निर्धारित मानकों के अनुसार हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से भी ब्लैक फंगस रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है।