पुलिस महकमे ने जल संरक्षण के लिए सराहनीय पहल की है। जिसकी शुरुआत जिला मुख्यालय के गौरीगंज थाने से की गई है। बता दें कि थाने के आवासीय व मेस परिसर से प्रतिदिन निकलने वाले लगभग बीस हजार लीटर पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लागू किया है। तीन चेंबरों के जरिए पानी को फिल्टर कर थाना परिसर के बीच स्थित पुराने कुएं में डाला जा रहा है। इसके साथ ही रेन हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने वाला गौरीगंज थाना प्रदेश का पहला थाना बन गया है।
जल संकट के खतरे को देखते हुए प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार जल संरक्षण पर जोर दे रही है। वहीं न्यायालय ने भी इसके लिए सभी सरकारी इमारतों में बरसाती पानी को एकत्र करने का आदेश दिया है। एसपी दिनेश सिंह के निर्देश पर जिले की गौरीगंज कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने कोतवाली परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम तैयार किया है। परिसर में स्थित पुराने कुएं को रेन वाटर हार्वेस्टर के रूप में प्रयोग करते हुए पाइप लाइन के जरिए निकलने वाले भवनों के पानी को शोधित कर उसमें डाला जा रहा है