सेक्टर-65 में मानवता को शर्मसार करने व निर्दयता की हद को पार करने वाली घटना सामने आई है। यहां सोसाइटी अध्यक्ष, सचिव व सिक्योरिटी हेड सहित पांच लोगों ने गलियों में घूमने वाले एक कुत्ते को प्लास्टिक बैग में बंद कर दम घोंटकर मार डाला। इस अमानवीय कृत्य को छिपाने के लिए रातों-रात ही उसे प्लास्टिक बैग सहित सोसाइटी से दूर एक जगह पर गड्डा खोदकर दफन कर आए। पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले तीन समाजसेवियों ने इस घटना के फोटो भी उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
समाजसेवी समाज सेवी अक्षिमा झाझरिया, मनीषा बवेजा व उमेश मेहता ने पुलिस को बताया है कि सेक्टर-65 की सोसाइटी में घूमने वाले एक बेसहारा कुत्ते को पांचों आरोपियों सोसाइटी के ही अध्यक्ष धीरज बत्रा, सचिव ऋषि जैन, इस्टेट मैनेजर विकास दातिका, सिक्योरिटी अधिकारी ईश्वर खताना व सिक्योरिटी हेड सुरेश ठाकरान ने शनिवार रात साढ़े दस बजे के बाद एक प्लास्टिक के बैग में बंद कर दम घोंट कर मार डाला। रात में ही कुत्ते को सोसाइटी से दूर एक जगह गड्डा खोदकर दफन कर आए। कुत्ते को प्लास्टिक के बैग में बंद करते हुए आरोपियों के फोटो समाजसेवियों को उपलब्ध हो गए हैं। उन्होंने इसे पुलिस के सामने सबूत के तौर पर रखा है। मनीषा ने बताया कि कुत्ता बहुत की सीधा था, वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था। ऐसे में इन लोगों का यह कृत्य समझ से परे है।