खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर अंतर्गत थाना रामगंज के ग्राम सभा त्रिसुंडी की जहाँ लाखो की लागत से बना अयोध्या प्रयागराज राषटीय राज मार्ग पर उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोगो को चिड़ा रहा स्वास्थ्य केन्द्र में जड़ा रहता है हर बक्त ताला स्वास्थ्य केन्द्र की देख रेख न होने से उसमे लगा गन्दगी का अम्बार बड़ी बड़ी घास में बना है ज़हरीले जानवर का आशियाना एक तरफ़ हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी देशवासियों को दिये नया मंत्र
‘जहां बीमार वहीं उपचार’ वही उन्ही के केन्दीय मंत्री स्मृति ईरानी जी के संसदीय क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की दुर्दशा देख मरीज खुद रो रहे है उन्ही की सरकार में उन्ही के कर्मचारियों की लापरवाही से सरकार की मंशा पे पानी फेर रहे है कर्मचारी सरकार की इतनी अच्छी अच्छी योजनाओं को धरातल पे लाने वाले खुद कर रहे है लापरवाही कर्मचारि मस्त जनता त्रस्त