पंजाब के मोगा में गुरुवार देर रात भारतीय वायु सेना के मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था जिसमें मेरठ के गंगा नगर क्षेत्र के निवासी फाइटर पायलट अभिनव चौधरी की मृत्यु हो गई मृतक पायलट का परिवार मूल रूप से बागपत के पोषाहार गांव के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार लंबे समय से मेरठ में ही रह रहा है। यह खबर आते ही परिवार मैं कोहराम मच गया और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक फाइटर पायलट अभिनव चौधरी की 25 दिसंबर 2019 को मेरठ में शादी हुई थी
दरअसल बागपत जिले के बड़ोद बुढ़ाना रोड पर स्थित पोषाहार गांव के निवासी किसान सत्येंद्र चौधरी मौजूदा दौर में मेरठ के गंगानगर के गंगा सागर कॉलोनी में सह परिवार रहते हैं उनका बेटा लेफ्टिनेंट अभिनव चौधरी वायु सेना में मिग-21 का फाइटर प्लेन पायलट थे उस समय वह पठानकोट एयरबेस पर तैनात थे मृतक फाइटर पायलट अभिनव चौधरी की मौत से उनके परिवार समेत क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई है उनके परिजनों ने बताया कि तड़के 4:00 बजे कमांडिंग ऑफिसर का अभिनव के पिता सत्येंद्र चौधरी को फोन आया था और उन्होंने उनके बेटे के प्लेन क्रैश में शहीद होने की सूचना उन्हें दी थी वही अब मृतक फाइटर पायलट अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर आएगा और फिर वहां से सड़क मार्ग के जरिए मेरठ स्थित गंगा सागर कॉलोनी में उनके आवास पर लाया जाएगा।