स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के जामो-वारिसगंज मार्ग का बुरा हाल । पिछले 02 दिनों से हो रूक रूक कर बारिश के चलते सड़क हुई तालाब मे हुई तब्दील । 09 किलोमीटर की सड़को पर भीषण गड्ढे होने के चलते हो रही है दुर्घटना, प्रशासन बना मूकदर्शक। वर्षों से गड्डे में तब्दील है सड़क , प्रशासन ने नही दिया ध्यान जिसके चलते हो रही है दुर्घटनाऐं।
अमेठी,कहने को वी आईपी संदीय क्षेत्र जहां पर आज तक एक से बडे एक सासंद अमेठी से चुनकर देश मे सिर्फ कहने को अमेठी वीआइपी बना दिया लेकिन असल हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रही है, जी हा बात करते हैं इस समय अमेठी के जरिये पूरे देश मे डंका पीटने वाली स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र के जामो- वारिसगंज मार्ग का बुरा हाल देखकर कोई भी ये कह सकता है कि यहां जो विकास हुआ सिर्फ कागजो एंवम नेताओं की जुबानी ही है।राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित भाजपा की दिग्गज नेता केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ससंदीय क्षेत्र की हालत थोडे से पानी में ही सडकें तालाब बन जाती है, जो विकास के दावो की हवा निकाल दे रही है।दो दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश के चलते सड़क तालाब मे तब्दील है ,और तो और सडक पर भरे पानी के बीच कब कहा बडा गढ्ढा हो इसका किसी को को अंदाजा नहीं है यानी सडक पर निकले तो आप सुरक्षित घर नहीं पहुंच सकते हैं असल मे ये है वीआईपी क्षेत्र की सडकें।,9 किलोमीटर की सड़को पर भीषण गड्ढे होने के चलते हो रही है दुर्घटना आये दिन हो रही है लेकिन जल भराव से लोगो की मुशीबते और बढ गयीं है।यहां का प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठ जाता है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन्हीं रास्तो से निकलने को मजबूर हैं