आपने रस्सी से बंधे जानवरो की मारपीट करते हुए वीडियो बहुत देखे होंगे लेकिन इंसान को जानवर की तरह रस्सी से बांध कर दरिंदों ने दरिंदगी की इंतेहा पार करते हुए बेल्ट इत्यादि से मारपीट की, दरिंदो ने मारपीट का वीडियो भी बनाया वीडियो में बेबस युवक मार खाते खाते छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई भी बचाने नही आया, युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशलमीडिया में वायरल होते ही जनपद में हड़कम्प मच गया, आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने घायल पीड़ित को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम रुरुकला में जैसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सिर्फ ग्राम में ही नही बल्कि सभी सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे जनपद में प्रसारित हुआ ।
इस वायरल वीडियो को देखने के लिए बड़ा ही मजबूत कलेजा चाहिए क्योंकि इस वीडियो में एक युवक को अपने घर मे बंधक बना कर रस्सी से हाथ पैर बांध के उसके साथ जानवरो जैसी मारपीट, मारपीट कोई साधारण नही बल्कि बेल्ट जूते इत्यादि से बेरहमी से मारपीट करते हुए बेदर्द वहशी इंसान और उनसे बचने के लिए छोड़ देने की गुहार लगता युवक। सोशल मीडिया में वायरल होते इस वीडियो की भनक जैसे ही पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को लगी तो तत्काल ही पुलिस टीम को रुरुकला ग्राम भेजा जहां गम्भीर रूप से घायल को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
घटनाक्रम के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रुरुगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम रुरुकला निवासी पंकज नामक युवक को रस्सी से बांध कर लक्ष्मीनारायण के पुत्र और उनके साथी ने अपने घर मे बंधक बना कर जानवरो जैसी मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया, इंसान के साथ जानवरो जैसी मारपीट करते देख जिसने भी वीडियो देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया।
वायरल वीडियो की जांच में रुरुकला ग्राम में लक्ष्मीनारायण के घर पहुंच कर पुलिस ने रस्सी से बंधे मारपीट से गम्भीर रूप से हुये घायल पंकज को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और तहरीर के आधार पर वायरल विडिओमे दिख रहे लोगो मे से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।