उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा जहां उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, सूबे के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव ने किया l इसके तुरंत बाद कोविड-19 कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री का काफिला रामपुर गांव में पहुंचा जहा रामपुर तिराहा स्थित गांव रामपुर के ग्राम वासियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने श्मशान घाट की, की बनाये जाने के आदेश डीएम सेल्वा कुमारी जे को दिए गाव में अभी तक ग्रामवासी काली नदी के घाट पर करते थे अंतिम संस्कार
वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जब कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक चल रही थी तब पालिका चेयरमेन अंजू अग्रवाल ने सी एम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा एंट्री नहीं दी गई। चेयरपर्सन ने इसे लेकर कई जगह फोन भी मिलाएं। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। सीएम की बैठक में एंट्री ना मिलने से आहत हुई