उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बालिका सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे करती हो लेकिन बालिकाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में कल एक 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी दरिंदों की भेंट चढ़ गई। जी हाँ ताजा मामला अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया राम बक्सगढ़ के रहने वाले नागेश्वर पासी की 14 वर्षीय नाबालिक लड़की कोमल सुबह घर से बकरी चराने के लिए निकली थी । दोपहर 12:00 बजे बकरियां वापस आ गई लेकिन कोमल नहीं आई। जिसके बाद घर वालों को कोमल की चिंता सताने लगी और वह लोग ढूंढने लगे । ढूंढते ढूंढते परिजन सीगो ताल पहुंचे जहां पर वहां का नजारा देखकर वह लोग दंग रह गए । उनकी नाबालिक किशोरी यूकेलिप्टस (सफेदा) के पेड़ से लटकती दिखाई पड़ी । तत्काल परिजनों द्वारा किशोरी को फांसी के फंदे से निकालकर घर लाया गया । जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की लाश का पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वहीं इस मामले में नाबालिग किशोरी की चाची रामरति ने साफ तौर पर बताया कि किसी ने मारकर लड़की को फांसी पर लटका दिया है। जब उसकी लाश घर पर आई तब हम लोगों ने देखा कि उसके शरीर पर जख्म के निशान हैं और प्राइवेट पार्ट से खून भी बहा हुआ था मृतक नाबालिग के पिता ने बताया कि किसी के द्वारा फांसी लगाई गई है क्योंकि पेड़ सीधा है उस पर अगल-बगल डाल नहीं निकली हुई है जिस पर वह बैठकर स्वयं फांसी लगा लेती। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी हमको इस बात की आशंका है कि लड़की के साथ गलत काम हुआ और उसको मार कर फांसी से लटका दिया गया। जैसे ही इस पूरे मामले की खबर भीम आर्मी वालों को लगी तत्काल भीम आर्मी के पदाधिकारी सहित अन्य लोग किशोरी के गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने लगे और उसके उपरांत इन लोगों ने जामो थाने पहुंचकर स्थानीय पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही। वहीं पर आज किशोरी की लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है इस मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि यह घटना कल की है जामों थाने से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरैया राम बक्सगढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया । सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक परिजनों ने लाश को उतार कर घर पर ले आ चुके थे । देर रात हो जाने के चलते कल लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका । आज अभी पोस्टमार्टम हो रहा है । परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर प्राप्त कर ली गई है । आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।