जिले में लगातार कोरोनावायरस से फैली महामारी अपना पांव पसार रही है। जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और कागजों में सब कुछ अच्छा दिखाया जा रहा है यदि हम कागजों की बात करते हैं अधिकारियों की बात करते हैं तो उसके हिसाब से जिले में बीते 24 घंटे में 211 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 8889 हो गई है। जिले में 1442 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है । जबकि अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 100 हो चुकी है। इसी के साथ जिले में दवाएं एवं ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में है गांव-गांव सैनिटाइजेशन हो रहा है। घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य टीम लोगों की जांच कर रही है और लक्षण वाले मरीजों को कोरोना किट उपलब्ध कराई जा रही है । लेकिन वास्तविकता इससे कहीं हटकर दिखाई पड़ रही है अभी 2 दिन पहले हमने आपको अमेठी जिले के संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की हकीकत दिखाई थी । जिसमें लोगों ने साफ तौर पर कहा था की यहां पर कोरोना जांच के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है। जिसकी जांच हुई ही नहीं जो पूरी तरह से स्वस्थ है उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है और जो संक्रमित है उसके घर तक कोई टीम नहीं पहुंच रही है । कोई दवा नहीं पहुंच रही है सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो रहा है । इस खबर पर जिला प्रशासन ने खंडन किया था और कहा भी था कि यह भ्रामक और सत्य से परे है । लेकिन आज हम दोबारा उसी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो अंतर्गत ग्राम सभा घाटमपुर की जमीनी हकीकत आपको बताने जा रहे हैं । जहां पर पिछले 3 दिनों के अंदर सर्दी जुखाम बुखार खांसी और सांस फूलने से 06 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ग्रामीणों में डर का माहौल व्याप्त है ।बअभी तक कभी गांव में जांच नहीं हुई है सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है किसी भी प्रकार की दवा का वितरण नहीं हुआ है स्वास्थ्य विभाग की पूरी लापरवाही ग्रामीणों ने बयां की है।