उन्नाव में कल बुधवार को कोरोना संक्रमण में भगवान बने डॉक्टरों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं और अधिकारियों से तंग आकर सामूहिक रूप से प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया । कल अलग-अलग सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों ने CMO ऑफिस पहुंच सामूहिक रूप से सीएचसी और पीएचसी के प्रभारियों ने अपने प्रभारी पद से इस्तीफा देने का पत्र डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को सौंपा । डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को प्रभारी पद से इस्तीफा देते हुए प्रभारियों ने कई गंभीर आरोप लगाए । वहीं प्रभारियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं । वहीं सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों के प्रभारी पद से इस्तीफा देने से हड़कम्प मच गया । इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों के मान मनौव्वल में लगे रहे । जिसके बाद देर रात डीएम उन्नाव ने जिले के इन्फॉर्मेशन ग्रुप पर मैसेज डाला । जिसमें सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों द्वारा सीएचसी प्रभारी पद से त्यागपत्र वापस लिए जाने और काम पर लौटने की बात लिखी गई । वहीं पत्र में आज दोपहर में जिलाधिकारी उन्नाव रविन्द्र कुमार के साथ बैठक सीएचसी व पीएचसी प्रभारी वार्ता करने की बात भी लिखी गई । जिसमें सीएचसी-पीएचसी प्रभारी अपनी समस्याओं को डीएम को बताकर विचार विमर्श भी करेंगे । वहीं जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया की उनसे वार्ता चल रही है, सीएमओ साहब ने हमारे वार्ता की है, और अन्य जो हमारे एसीएमओ हैं उन्होंने भी वार्ता की है, शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा । वो सब हमारी टीम के लोग हैं हम लोग वार्ता करके अगर उनकी कोई समस्याएं हैं तो उनको दूर भी करेंगे और समस्याओं का निराकरण भी करा दिया जाएगा ।