मथुरा स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व मथुरा विधान परिषद के विधायक श्रीकांत शर्मा ने मथुरा वृंदावन के उच्च अधिकारियों के साथ कोरोनावायरस के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बैठक कर रणनीति तैयार की। जिसमें ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि सभी आम जनमानस को मास्क और 2 गज दूरी का पालन करना चाहिए। कोरोनावायरस की दूसरी लहर इस समय भारत में हाहाकार मचा रही है। दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए कई रणनीति तैयार की गई है जिसमें मेडिकल सुविधाओं को और भी अधिक बेहतर करने पर कार्य चल रहा है। वही वायु सेना के द्वारा भी ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने मथुरा वृंदावन में भी कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए तरह-तरह की रणनीति तैयार की गई है। जिसमें सर्वप्रथम कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों के लिए अस्पताल में बेड और मेडिकल सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे कि कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों का बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। वहीं उन्होंने कोरोना योद्धाओं का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के कारण ही पहले भी एक बार हम भारतवासी कोरोनावायरस को हरा चुके हैं। उसी तरीके से इस बार भी हराएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा अपनी पूरी लगन के साथ अपना कार्य कर रहे हैं। मैं उन सभी कोरोना योद्धाओ का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।