जोबट शहर कांग्रेस अध्यक्ष निगम रेमंड बाबा भैया का कोविड -19 से गुरूवार देर रात को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में दुःखद निधन हो गया। विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। इनका उपचार अलिराजपुर के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। लेकिन गुरुवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण अलिराजपुर से रतलाम रैफर किया गया था।
शहर अध्यक्ष के निधन कि जानकारी जब जिलेवासियों को लगी तो पूरे क्षेत्र में शोक कि लहर छा गई। कई लोगों कि आंखों नम हो गई । निगम रेमंड एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कितनों के आंसू पूछें अपने जीवन में समाज सेवा को ही अपना धर्म समझा। क्षेत्रवासियों को दुख:द खबर सुनकर यकीन नहीं हो रहा था कि बाबा भैया अब इस दुनिया में नहीं रहे जोबट नगर के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हुई। मिलनसार, हंसमुख, राजनिति व समाजसेवा में हमेशा सक्रिय नजर आने वाले जोबट के बाबा भैया के अचानक चले जाने से उनका परिवार ही नहीं बल्कि नगर और जिला भी स्तब्ध है। विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संगठनों व व्यापारियों ने इनके निधन पर दुख जाहिर किया।