Covid Medicines for Home Isolated Patients (1)
अमेठी 23 अप्रैल 2021, जिला संयुक्त चिकित्सालय/ L2 हॉस्पिटल गौरीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश प्रताप गिरी ने बताया कि L2 हॉस्पिटल गौरीगंज में भर्ती कोविड पाजिटिव मरीजों के तीमारदारों द्वारा जबरदस्ती कोविड पॉजिटिव मरीजों से मिलने तथा हास्पिटल स्टाफ से अभद्रता करने पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत भा.द.सं 1860 की धारा 147, 504, 353 के तहत अज्ञात के विरुद्ध गौरीगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उन्होंने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2021 को प्रातः लगभग 5:00 से 6:00 के मध्य L2 हॉस्पिटल गौरीगंज में मरीजों के तीमारदारों ने चिकित्सालय स्टाफ से अभद्रता किया व महिला नर्स से बदतमीजी किया, सामान तोड़ने फोड़ने का प्रयास किया, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी सेवा को छोड़कर अपनी जान बचाने हेतु बाहर भाग गए जिसकी वजह से लगभग आधे घंटे तक हॉस्पिटल में कार्य नहीं हो सका तथा सरकारी कार्य बाधित हुआ, जिससे गंभीर मरीजों की जान पर खतरा पैदा हो गया, जिसको लेकर उनके द्वारा गौरीगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जबरदस्ती मरीजों से मिलने का प्रयास ना करें इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है, ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के साथ शालीन व्यवहार रखें, आपके मरीजों का हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा नियमित रूप से देखभाल करने के साथ ही उन्हें समय-समय पर दवाई, जांच व खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे जनता के सहयोग हेतु खड़ा है, उसका मनोबल बढ़ाये। इस प्रकार के गैर मर्यादित आचरण से कार्य मे बाधा होने के साथ डॉक्टर के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा अन्य मरीज़ों के इलाज में भी समस्या आती है। इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना कृत्यों पर भविस्य में कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।