कोटद्वार
जनपद में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 207 नये मामलें सामने आये, जिसमें सर्वाधिक 115 मामलें कोटद्वार के हैं। कोरोना से बढ़ते प्रकोप से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने से अब सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। कोटद्वार तहसील में कार्यरत एक लेखपाल कोरोना संक्रमित पाया गया। तहसील प्रशासन ने एतिहात के तौर पर तहसील को चौबीस घंटो के लिए बंद कर दिया है। लेखपाल के एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरूवार को तहसील भवन और कमरों को सेनेटाइज किया गया।