झकनावदा जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार 16 अप्रैल से झाबुआ जिले में 10 दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया है। जिस पर नगर के ग्रामीण जन एवं व्यापारी भी बंद का पूरा काम करते नजर आ रहे हैं।जिसके छठे दिन झकनावदा राजगढ़ मार्ग स्थित हनुमान मंदिर चौराहे पर पुलिस चेक पोस्ट पर फिजूल घूमने वालों को समझाइश देकर वापस घुमाया जा रहा है। उसी क्रम में पेटलावद एसडीएम के मार्गदर्शन में राजस्व निरीक्षक विभाग से आर एस डोडियार,टी एस टी डोडियार,नायब तहसीलदार जगदीश वर्मा लगातार पेटलाद तहसील के कई गांव में भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही झकनावदा हनुमान जी चौराहे पर झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी, एएसआई उमेश पुरोहित, आरक्षक सुरेंद्र अहिरवार, पटवारी विजय वसुनिया, पटवारी पंकज पटेल, पटवारी वीरेंद्र चौहान ने फिजूल घूमने वाले राहगीरों एवं दोपहिया वाहन चालकों को रोक रोक कर उनसे गाड़ी के कागज एवं लाइसेंस की मांग कर पूछताछ की एवं साथ ही राजस्व विभाग के द्वारा करीब 10 चालान काटे गए इसके साथ ही झकनावदा चौकी प्रभारी जी एस मावी के द्वारा 14 चालान काटे गए। इसके साथ ही फिजूल घूमने वालों को समझाइश दी वह पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वालों को पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उठक बैठक लगवाई। साथ ही पटवारी पंकज पटेल ने बिना मास्क के घूम रहे बच्चों व बड़ों को मास्क वितरण कर मास्क पहनने की समझाइश दी एवं साथ ही यह कहा कि आप फिजूल बाजार में ना घूमे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है इससे बचने के लिए आप अपने घरों में सुरक्षित रहे। इसके साथ ही मेडिकल, बीमार, कृषि एवम अन्य आवश्यक सेवाओं को रियायत दी गई। इसके साथ ही व्यापारी बंधु भी बंद का पूरा समर्थन कर अपनी दुकान पूर्ण रूप से बंद कर लॉक डाउन का पूर्णता पालन करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बसों की भी चेकिंग की जा रही है एवं चौकी प्रभारी एवं राजस्व विभाग ने बस को रुकवा कर बस में बैठे लोगों के मुंह पर मास्क है या नहीं चेक किए एवं जिनके मुंह पर मास्क नहीं थे उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी। एवं बस चालक को समझाइश दी कि बिना मास्क के के कोई सवारी ना बैठाए।