झकनावदा । एक और देश बढ़ते कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। तो वही केंद्र व राज्य सरकार कोविड वैक्सीन टीकाकरण का महा अभियान चला रही है। उसी के चलते झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी चरण बद्ध तरीके से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एम एल चोपड़ा के निर्देशन में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले महिला एवं पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उसी क्रम में श्रंगेश्वर धाम गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरिजी महाराज से वेक्सिन का दूसरा टीका लगवाया। व साथ ही सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा ने अपनी दादी श्रीमती रतन बाई पति लुणाजी कांसवां एवम पिता धनराजजी कांसवा को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोस लगवाया। साथ ही राजेश कांसवा ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि आप 45 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले सभी लोग निसंकोच टीकाकरण महा अभियान में अपनी आहुति देकर टीका लगवाएं एवं साथ ही 18 वर्ष की उम्र वाले सभी युवाओं से अपील की है कि 1 मई से जो युवाओं के लिए टीकाकरण महा अभियान शुरू होने वाला है उसमें आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर टीका लगवाए एवं औरों को भी प्रेरित करें।