खवासा। जिले में लागू किए गए लॉकडाउन का ग्रामीणों द्वारा कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इमरजेंसी के अलावा ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकलकर जागरूकता का परिचय दे रहे है। स्थानीय व्यापारियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवाएं दी जा रही है। खवासा पुलिश भी कोरोना कॉल को देखते हुए सक्रिय है पुलिश प्रसाशन द्वारा सरकार की गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहाहै एवं बिना मास्क घूम रहे लोगो पर चालानी कार्यवाही की जा रही है,एवं कुछ दुकानदारों पर भी पुलिश द्वारा चालानी कार्यवाही की गई एवं समझाइस भी दी गयी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत भी लगातार सक्रिय है।कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा आज नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया।