कोरोना महामारी की भयानक चपेट में आया जनपद औरैया ,
मंगलवार को सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए जिले में एक ही दिन में चार गुना से भी अधिक 180 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव ,
नामांकन के लिए प्रत्याशियो द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट में 83 प्रत्याशी व उनके समर्थक निकले कोरोना पॉजिटिव ,
एक्टिव केस 460 हुए, हाल में ही दो मरीजों की मौत के बाद 49 की हो चुकी है कोरोना से मृत्यु ,
पहले विस्फोट में जिले से 97 मरीज पॉजिटिव मिले, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार दूसरा विस्फोट तब हुआ जब नामांकन करने आए 83 प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक भी जांच के बाद पॉजिटिव निकले
भयंकर तरीके से जनपद में बढ़ रहे कोविड महामारी को लेकर प्रशासन हुआ लापरवाह ,
आने वाले समय में और भी भयावह हो सकते हैं हालात और बढ़ सकती है परेशानियां
प्रशाशन की लापरवाही और प्रत्याशियो द्वारा कोविड महामारी के उल्लंघन से कही औरैया जनपद न बन जाए कोरोना जनपद ।