विकास खण्ड दुगड्डा के ग्राम सभा
गोदी में एक तीन साल की मासूम बच्ची को बाघ ने हमला कर
मौत के मुंह में धकेल दिया ये एक महीने के भीतर-भीतर बाघ के
हमले की चौथी घटना है। ओर सरकार केवल आश्वाशन दे रही
है
प्रमुख जी ने जब वन अधिकारियों से बात की तो उन्होंने
आश्वाशन दिया की हम जल्द से जल्द आदमखोर को पकड़ लेंगे
प्रमुख जी ने एक हफ्ते के अंदर अंदर इसपर ठोस कार्यवाही
करने के लिए कहा अन्यथा वन विभाग को लोगो का आक्रोश
झेलना पड़ेगा और उनको आगाह किया की अगर उचित
कार्यवाही नही होती तो प्रदर्शन के लिए वन विभाग स्वयं
जिम्मेदार होगा
साथ ही साथ उपजिलाधिकारी को भी पत्र लिख पोखल मै स्कूल
मै आग लगने से हुए नुकसान के बारे मैं संज्ञान लेने के लिए पत्र
लिखा