हिमालयन एजुकेशनल एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी देहरादून द्वारा बलाक में ग्राम प्रधानो को दिया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधानो को कोविड वैक्सीन लगाई गयी।
साझासैण स्थित बलाक सभागार में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियो के प्रशिक्षण के अंतिम दिवस को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। एनजीओ के प्रशिक्षक सुशील सुंदरियाल ने बताया कि आपदा के समय विषम परिस्थिति मे कैसे जनहानि को रोका जा सकता है ! उन्होने ग्राम पंचायत के स्वरूप ,गठन, अधिकार व कर्तव्य एससी/एसटी आयोग की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक कैलाश नेगी ने 15 वां वित्त, मनरेगा के तहत पंचायत भवनों का विवरण, महिला विकास व सुरक्षा की जानकारी दी।
पशुपालन के पशुधन अधिकारी जोशी ने बकरी व कुकुट पालन , उनमें होने वाली व्याधियां व निदान की जानकारी दी।
ऐडीओ सहकारिता/समाज कल्याण राजकुमार ने वृद्धावसथा व विधवा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में बताया। जिलाधिकारी पौडी के निर्देश पर 30 पंचायत प्रतिनिधियो को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी।जिसमे 45 वर्ष से कम आयु के 20 प्रधान शामिल थे।
इस अवसर पर एबीडीओ देवकीनंदन बडोला, एडीओ( प) ज्योतिष चंदोला , अवर अभियंता राकेश कुमार, पीएचसी की वैक्सीनेशन टीम ,एनजीओ के प्रशिक्षक कृषणपाल सिह,प्रकाश रमोला, मनीष सती बलाक के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित थे।