दिनांक 9/4 /2021 को ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ त्रिशुंडी अमेठी में सौर दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्रुप केंद्र में स्थापित क्वार्टर गार्ड पर श्री सुरेंद्र चौधरी कमांडेंट ग्रुप केंद्र अमेठी द्वारा सलामी ली गई तत्पश्चात विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया और राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पदक धारकों को उनकी वीर गाथाओं का वर्णन करते हुए सम्मानित किया गया शहीदों को नमन करते हुए श्री सुरेंद्र चौधरी कमांडेंट ने कहा कि हमारे साथियों ने देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान दिया है हमें उस के दिखाए रास्ते पर चलते हुए निरंतर आगे बढ़ना है सौर दिवस के बारे में संबोधित करते हुए अवगत कराया कि सीआरपीएफ की दितीय बटालियन की चार कंपनियां पश्चिमी पाकिस्तान की सीमा पर रक्षा क्षेत्र के सरदार पोस्ट पर तैनात थे और आज ही के दिन 9 अप्रैल 1965 को लगभग 0 330 बजे पाकिस्तान की इन्फेंट्री ब्रिगेड की बहादुरी से मुकाबला करते हुए पूरी जगह को पीछे धकेल दिया और पाकिस्तानी सेना के 34 सैनिकों को मार गिराया तथा 4 सैनिकों को जिंदा पकड़ा और दुश्मनों को भारी नुकसान पहुंचाया इस घटना में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हुए तथा 19 जवानों को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया यह ऑपरेशन लगभग 12 घंटे तक चला या घटना दुनिया के इतिहास में है पहली घटना थी जब किसी अर्धसैनिक बल की छोटी सी टुकड़ी ने पूरी एक विकेट जिसमें लगभग 10000 जवान का सामना किया और उसे वापस लौटने को मजबूर किया इस ऐतिहासिक युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद की याद में आज के दिन को स्वर दिवस के रूप में अलंकृत किया गया है और तभी से लगातार मनाते आ रहे हैं साथ ही इस अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है इस अवसर पर श्री सुमित कुमार उप कमांडेंट ग्रुप के अंदर मिर्ची एवं आरटीसी अमेठी एवं 247 बटालियन अन्य राज्य पदाधिकारी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे