उत्तर प्रदेश के वीवीआईपी जिले अमेठी में प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला ने सीएचसी गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। पीड़िता की डिलेवरी का ये दृष्य कैमरे में कैद हो गया। हालांकि तत्काल सीएचसी स्टाफ ने महिला की नार्मल डिलेवरी कराई। दोनों जच्चा-बच्चा अब स्वस्थ्य हैं।
जानकारी के अनुसार, अमेठी जिले के
तिलोई तहसील अंतर्गत वीरमापुर मजरे आशापुर गाड़ी निवासी सुनीता (26) पत्नी कमलेश गर्भवती थी। उसको पहले से कोई पीड़ा नही थी, आज एकाएक उसे पीड़ा हुई तो परिजनो ने आशा बहू चंद्रावती को इसकी सूचना दिया। घंटों परिजन बहू को घर में लेकर बैठे रहे और आशा का इंतेजार करते रहे। लेकिन आशा नही पहुंची। हालत बिगड़ते देख परिजन उसे लेकर आनन-फानन में सीएचसी तिलोई लेकर पहुंचे। परिजन उसे लेकर सीएचसी गेट पर पहुंचे ही थे कि उसके प्रसव पीड़ा एकाएक बढ़ गई, उसे सीएचसी गेट के फर्श पे ही लिटा दिया गया। सीएचसी स्टाफ ने तत्काल गर्भवती महिला का प्रसव कराया।