औरैया पुलिस ने पहल करके पास्को ऐक्ट में पंजिकृत मुकद्दमे की न्यायालय में पैरवी करने से अपराधी को न्यायालय से मिली कारावास व आर्थिक दण्ड की सजा,
वर्ष 2019 में अयाना थाना में पंजीकृत नाबालिग से छेड़खानी के मुकद्दमे में न्यायालय में पुलिस द्वारा की गई पैरवी से मिली अपराधी को सजा,
अभियुक्त ब्रज किशोर निवासी ग्राम नगला बनारस थाना अयाना को स्पेशल न्यायालय पास्को द्वारा सुनाई गई 4 वर्ष कारावास व 10 हजार का आर्थिक दण्ड की सजा ।