खबर , उन्नाव से है जहां , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने आज जनपद का दौरा किया है । आईजी ने एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दिए हैं । वहीं अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरीके से रोक लगाने के आदेश दिए । बंद कमरे में हुई बैठक में आईजी रेंज अवैध शराब की बिक्री पाए जाने पर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियो को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का काउंट डाउन शुरू हो गया है । जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी चुनाव तैयारियो को अंतिम रूप देने में गये हैं । आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने पुलिस लाइन में एसपी आनंद कुलकर्णी व एएसपी शशिशेखर सिंह के अलावा सीओ , इंस्पेक्टर के साथ समीक्ष बैठक की । आईजी रेंज ने जिले में शांति भंग की धारा में हुई कारवाई का जायजा लिया , वहीं जिले के मुख्य अपराधियो की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए । साथ ही साथ मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने की बात कही। वहीं कच्ची शराब की किसी भी कीमत पर बिक्री न हो इसके लिये सख्त हिदायत दी गयी । आईजी रेंज ने बंद कमरे में चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो इसके लिये अल्टीमेटम दिया है । आईजी रेंज ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। पंचायत चुनाव में किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री न हो पाने के सख्त आदेश दिए हैं । अभी तक शराब की रिकवरी काफी बेहतर रही है। आगे भी इसी तरह से कारवाई जारी रहेगी ।