लखनऊ। सरोजनी नगर खंड विकास अधिकारी निशांत राय ने पंचायत चुनाव को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी जिसमे बताया की त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की प्रक्रिया अभी चल रही है नामांकन पत्र की बिक्री की प्रक्रिया सरोजनी नगर ब्लाक में चल रही है ब्लाक पर तीन काउंटर बनाये गए है नामांकन पत्र लिखने हेतु एक प्रधानों के लिए ,दूसरा बीडीसी के लिए और तीसरा काउंटर ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये बनाया गया है नामांकन पत्र को भरके नामांकन की प्रकिया सात व आठ अप्रैल को प्रातः आठ से शाम पाँच बजे तक होगी सात व आठ तारीख को नामांकन पत्र लेने के बाद नौ व दस तारीख को इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और यदि उसमें कोई समस्या आती है नामांकन पत्रों को लेकर तो उसमें सुधार भी कराया जाएगा यह प्रक्रिया दस तारीख तक चलेगी ग्यारह तारीख तक नाम वापसी का मौका सुबह 8 से 3 बजे तक दिया जाएगा और नाम वापसी के बाद जो लोग बच जाएंगे उनका चुनाव चिन्ह नामांकन 3:00 बजे शाम से शुरू होकर जब तक प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती उस समय तक जारी रखी जायेगी यह प्रकिया ग्यारह अप्रैल को पूर्ण हो जाएगी इसके बाद से फिर 19 अप्रैल को मतदान होगा दो तारीख को मतगणना होगी।