Amethi जनपद के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित की तहरीर लेने से किया इंकार,तो पीड़ित का रो रो कर हुआ बुरा हाल, न्याय न मिलने पर देर रात तक, स्थानीय प्रशासन से मदत की भीख मांगती रही , महिला, सता धारी नेता के दबाव में नहीं नहीं मिल रहा था न्याय, पीड़िता के अनुसार मारपीट कर जबरन बलात्कार करने की नियत से दबोचा था आरोपी, न्यायालय में गुजारा भत्ता का मुकदमा खारिज होने पर, पीड़िता को घर से किया बेघर, स्थानीय प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, इससे पहले भी कई मामलों पर मुकदमा न पंजीकृत होने पर स्थानीय प्रशासन सवालों के घेरे में था। आरोपी रसूख दार नेता की चलाता है गाड़ी, बोला नहीं मिलेगा न्याय लगती रहो चक्कर, बर्बाद कर दूंगा जिंदगी तुम्हारी, शासन सत्ता हमारी है, प्रशासन को हम जेब में रखते हैं।