बोकारो के केंद्रीय विद्यालय नं- 3 एक दिवसीय कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय प्राचार्या गोपा मुखर्जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य संसाधक श्री जैनेन्द्र कुमार तथा अन्य संसाधक के रूप मे श्री कमल लोचन मंडल, श्रीमती पूजा शर्मा, सुश्री अनिशा कुमारी कार्यक्रम मे अन्य प्रतिभागियो के साथ सम्मिलित रहे। प्राचार्या गोपा मुखर्जी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक स्तर के बालको मे ध्वनि संबंधी विकास और शब्दो के सही उच्चारण को दिशा प्रदान करना था।
कार्यशाला मे प्राचार्या द्वारा भाषा विकास हेतु नवीन शिक्षा नीति की पहल के तहत प्राथमिक स्तर पर बालको में भाषा के उच्चारण एंव विकास के संदर्भ मे अपने विचार साझा किए गए।उन्होने कहा Phonics का प्रयोग सिखाकर बालको की मौखिक भाषा शैली का विकास कर उसकी गुणवत्ता मे वृद्धि की जा सकती है। वहीं
जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर Phonics की आवश्यकता एंव महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न संसाधको द्वारा प्रतिभागियो को Phonics के बारे मे गहन जानकारी प्रदान की गयी, सभी प्रतिभागियो ने बहोत उत्सुकतापूर्वक कार्यशाला मे शिक्षण संबंधी नवीन बातो को सीखा।