चास -बोकारो के बरनवाल सपरिवार उपस्थित हुए। कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए इस कार्यक्रम में दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बरन विकास समिति, बरनवाल युवा जाग्रति मंच एवं बरनवाल महिला समिति, चास -बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सदानंद बरनवाल जी, प्रदेश अध्यक्ष , झारखंड बरनवाल वैश्य महासभा, विशिष्ट अतिथि श्री मति नीना नारायण जी, अध्यक्षा, बोकारो फाउंडेशन उपस्थित हुईं। अन्य अतिथियों में वर्तमान अध्यक्ष श्री परमेश्वर लाल बरनवाल जी,बरन विकास समिति, पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी, सचिव श्री अरुण बरनवाल जी, युवा जाग्रति मंच के अध्यक्ष श्री राजेश बरनवाल जी, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अलका रानी जी एवं गुटखा गैंग के अध्यक्ष श्री संतोष बरनवाल जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम बिहारी जी ने किया। उपस्थित अतिथियों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं बरनवाल परिवार का नाम समाज सेवी संस्थाओं में अग्रसर रहे इसके लिए दिशानिर्देश भी दिया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी लोगों के लिए होली में बनने वाले सभी व्यंजनों की पूरी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रुपेश कुमार, उपेंद्र कुमार, परमानन्द, संजीत कुमार, कन्हैया कुमार, विरेन्द्र कुमार,चीकू, पंकज, मनोज, नीतिन, मुन्ना, संतोष, अंकित, शशिभूषण, विकास, विपिन, विनय, सुबोध, संदीप, कपिल, महेश, कुंज बिहारी,पिंटु कुमार, राजेश कुमार एवं महिला समिति की नेहा, रश्मिभारती,निशा रानी,निशि प्रभा का सराहनीय योगदान रहा।
बोकारो, झारखण्ड से अनिल कुमार की रिपोर्ट
समय भारत 24×7