मथुरा वृंदावन कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए शातिर बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी एक तमंचा और कारतूस बरामद की है
14 जनवरी को हत्यारों के बल पर NH2 दिल्ली आगरा बाईपास पर अपने परिवार साथ मरीज को देखने के लिए वृंदावन आ रहे थे, अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी लूट कर मौके से फरार हो गए थे, पीड़ित लोगों ने घटना की जानकारी थाना हाईवे में दी थी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी,
आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हाईवे पुलिस ने स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को थाना हाईवे इलाके स्थित गुलमोहर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया, दोनों लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी एक तमंचा और कारतूस बरामद की है,वही लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 बदमाश थे, जिसमें आज थाना हाईवे पुलिस ने दो बदमाशों रवि पुत्र विक्रम सिंह निवासी देवीपुरा थाना हाईवे, कन्हैया पुत्र गिर्राज सिंह निवासी भदावल थाना छाता को गिरफ्तार कर लिया, अभी भी पांच शातिर लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है, पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कह रही है,
एसपी सिटी ने बताया कि 14 जनवरी को थाना हाईवे इलाके में 7 अज्ञात बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस लगातार शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हाईवे इलाके स्थित गुलमोहर कॉलोनी से दो लुटेरे रवि और कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है,लूट की घटना में कुल 7 बदमाश शामिल थे, जिसमें से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द फरार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा,