संग्रामपुर पुलिस ने 810मिलावटी देशी शराब की शीशी को पकड़ा आरोपियों को भेजा जेल- आज अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के द्वारा संग्रामपुर पुलिस के हाथो बोलैरो मे ले जारहे अपमिश्रित देशी शराब को रविवार सांय 8बजकर दस मिनट पर प्रतापगढ़ से अमेठी जाने रास्ते मे बने सहजीपुर वैरियर पर थानाध्यक्ष संग्रामपुर प्रेम चंद्र सिह व एस ओ जी टीम की सूचना पर यू पी 72एएन 0734 मे लदी नकली मिलावटी शराब 18 पेटी जिसमे 810शीशी मिली अंधेरा का फायदा उठाकर एक अपराधी भागने मे कांमयाब रहा जिसकी पहचान अविनाश कुमार सिह ऊर्फ कल्लू निवासीडीह थाना बल्दीराय के रूप मे हुई वही धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी दादूपुर पाराहमीदपुर थाना अन्तू प्रतापगढ़ व शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ टीपू पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी दादूपुर पाराहमीदपुर थाना अन्तू प्रताप गढ को थानाध्यक्ष संग्रामपुर प्रेमचंद सिंह विनोद कुमार यादव प्रभारी एसोजी धीरेंद्र कुमार वर्मा प्रभारी चौकी टीकरमाफी,का0 अमित सिंह ,का0करूणा निधान ,कृष्ण उदय मौर्य व ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने गिरफ्तार करके पुलिस अधिकारी कार्यालय के अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद पाण्डेय के द्वारा खुलाशा करके अपराध संंख्या60/21 धारा 419, 420,467,468,471,269, 272,क्राइम संख्या 60/72आवकारी अधिनियम थाना संग्रामपुर के तहत जेल भेजा
अमेठी ,उत्तर प्रदेश से राहुल की रिपोर्ट
समय भारत 24×7