खबर उन्नाव से जहां देर रात ट्रैक्टर ट्राली व डंफर में भीषण टक्कर हो गयी। गंगा स्नान के बाद (मिश्रिख) सीतापुर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली की डंफर से जोरदार भिड़ंत हुई ।ट्रैक्टर ट्राली सवार स्नानार्थियों में से दो की मौत । 15 से अधिक घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज। डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार व एसपी आनंद कुलकर्णी ने अस्पताल पहुंच कर जाना हाल। माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास देर रात करीब 1 बजे हुआ हादसा ।
उन्नाव से वरूण मिश्रा की रिपोर्ट
समय भारत 24×7