अवैध शराब के खिलाफ उन्नाव पुलिस का महाअभियान
आने वाले पंचायत चुनावों को लेकर उन्नाव पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नज़र आ रही है। इसी क्रम में एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ महा अभियान चलाया गया। पूरे जनपद में गुरुवार चले इस विशेष अभियान में अलग-अलग थानाक्षेत्रों से 21 लोगों को गिरफ्तार कर के, 360 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई। साथ ही 60 कुन्तल से ज्यादा लहन नष्ट किया गया। 
उन्नाव पुलिस ने एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में जनपद 7 थानाक्षेत्रों से 21 लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि 360 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई जबकि 60 कुन्तल से ज्यादा लहन भी नष्ट किया। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बिहार थाना पुलिस ने क्षेत्र से 8 अभियुक्त को गिरफ्तार और उनके पास से 135 लीटर शराब भी बरामद की। जबकि मौरावां पुलिस ने 95 लीटर अवैध शराब के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार किए। पुरवा पुलिस ने 50 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जबकि माखी थाना पुलिस ने क्षेत्र से 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बांगरमऊ थाना पुलिस ने क्षेत्र से 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए और उनके कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब बरामद की। वहीं फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने क्षेत्र से 2 अभियुक्त पकड़े और उनके कब्जे से भी 20 लीटर अवैध शराब पकड़ी। जबकि बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र से भी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए एसपी उन्नाव के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि इस तरह का काम करने वालो पर कार्रवाई कर ऐसे कृत्य को पूर्ण रुप से रोका जा सके।