कश्मीर में आतंकियों द्वारा की निर्मम हत्या के विरोध में भाजपा ने पाकिस्तान के विरुद्ध किया प्रदर्शन
अमृतसर, पंजाब। अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले कश्मीर के पहलगाम में पाक समर्थित आतंकवादीयों द्वारा किए गए हमले में पर्यटकों की गई निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसके चलते जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसको लेकर पूरे देश में प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथी गेट चौक में पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज फूंक कर अपना गुस्सा प्रदर्शित किया।
हरविंदर सिंह संधू ने इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मृतकों के पीड़ित परिवारों के साथ सांत्वना प्रकट करती है और इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। पाकिस्तानी लश्कर के आतंकी संगठन TRF द्वारा पहलगाम में पर्यटकों को अपना निशाना बनांते एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में करीब 30 बेगुनाह यात्रियों की अंधाधुंध गोलीबारी करके बहुत ही निर्दयता से हत्या की है। इन हत्याओं में विशेष बात यह रही है कि इस बार भी चुन-चुन कर हिन्दुओं को टारगेट कर हत्याएं की गई हैं। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी आंतकी अमरनाथ यात्रा के दौरान तथा समय-समय पर हत्याएं करते रहे हैं। हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि पाक समर्थित आतंकियों का यह हमला उस समय हुआ है, जब अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर हैं। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि इस घटना में सलिंप्त सभी लोगों तथा इस घटना के मास्टरमाइंड तक जल्द से जल्द पहुँच कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी रूह तक काँप जाए। उन्होंने पाकिस्तान से ओपरेट हो रहे आंतकी संगठन तथा पाकिस्तान के विरुद्ध भी सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर सुखिमंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, जिला महासचिव सलिल कपूर व मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मीनू सहगल, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अजयबीर पाल सिंह रंधावा, सरबजीत सिंह शंटी, अविनाश शैला, पार्षद अमन ऐरी, पार्षद कृति अरोड़ा, पार्षद गौरव गिल, पार्षद श्रुति विज, मंजीत कौर थिंद, ज्योती बाला, शक्ति कल्याण, सविता महाजन, मनीष शूर, सतपाल डोगरा, सन्नी राजपूत, सतीश पुंज मोहना, अविनाश जॉली, मानव तनेजा, मनीष महाजन, अमित महाजन, मंडल अध्यक्ष रोमी चोपड़ा, मोनू महाजन, अमित अबरोल, टहल सिंह, मोहित वर्मा, नरेश रिको, सुधीर अरोड़ा, सुखदेव सिंह हनेरियां, राजीव अरोड़ा, पवन मेहरा, दिनेश अरोड़ा, संजीव बिट्टू मिर्चावाले, विशाल आर्य, विक्की कपूर, अतुल मेसी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित थे।
विक्रम शर्मा
अमृतसर, पंजाब, ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7