करण शिरा की घातक गेंदबाजी से एच सी ए पायनियर की शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच करण शिरा की घातक गेंदबाजी 4 विकेट 34 रन देकर आदित्य कर्पूरण 3/33 पार्थ नागिल 75 कुलदीप यादव 65 देव दुबे 55 के शानदार खेल की बदौलत एच सी ए पायनियर 312/7 40 ओवर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे दूसरे स्पोर्ट्स सन शील मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में उदय गुप्ता क्रिकेट अकैडमी 200/10 32 ओवर को 112 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर से बेस्ट बैटर रहे अथर्व गुप्ता ने शानदार 93 रन 71 बॉल 13/4 2/6 ओर 2 विकेट 48 रन देकर लिए ओर विभोर ने 24 रन बनाए| मैन ऑफ द मैच का अवार्ड करण शिरा को अयान वर्मा, क्रिकेटर और अमित वर्मा, चीफ एडिटर, समय भारत मीडिया प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड ने दिया|

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7