डेनियल कराटे मार्शल आर्ट अकादमी के यशस्वी शर्मा ने under-21 और सीनियर कांस्य पदक प्राप्त किया

गाजियाबाद।  गाचीबोवली स्टेडियम हैदराबाद में नेशनल कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे गाजियाबाद के डेनियल कराटे मार्शल आर्ट अकादमी के यशस्वी शर्मा ने under-21 और सीनियर कांस्य पदक प्राप्त किया। डेनियल कराटे मार्शल आर्ट अकादमी लाजपत नगर साहिबाबाद के कोच डेनियल बैद (गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन संयुक्त सचिव) और गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के महासचिव शिहान सुरेश कुमार, उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी क्योशी जसपाल, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के कोच गौरव गुप्ता, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर सचिन त्यागी, नीरज पाल, सागर कौशिक, नीरज गहलोत ने यशस्वी शर्मा को उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत बधाई दी।

स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7