नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन

गाजियाबाद। डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप और चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में 4 दिसंबर 2024 को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में “एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला” का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से धार्मिक रामलीला समिति ऑडीटोरियम, राम लीला मैदान , कवि नगर गाजियाबाद किया गया। जिसमें नागरिक सुरक्षा की स्थापना की जरूरत,आपदा के समय विभिन्न सरकारी संस्थाओं से समन्वय करते हुए आम नागरिक के जान मॉल की कैसे रक्षा करते है का वर्णन किया गया।

सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी  द्वारा सभी वार्डन को विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू और फर्स्ट एड तरीके भी सिखाए गए इस के साथ साथ सी पी आर देना भी सिखाया गया। सभागार में उपस्थित सभी वार्डन ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक उप नियंत्रक  गुलाम नबी  द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का लाभ ले कर आपदा के समय समाज की सेवा के लिए प्रशिक्षित किए गए।

इस अवसर मुख्य अतिथि ललित जायसवाल चीफ वार्डन द्वारा सभी उपस्थित वार्डन को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। प्र.डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिविजनल वार्डन टाऊन हॉल राजेंद्र शर्मा, डिविजनल वार्डन कलेक्ट्रेट सुधीर कुमार, डिविजनल वार्डन आरक्षित हर्ष वर्मा, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन गोपाल बंसल, डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित पंकज बंसल, प्र. डिप्टी डिविजनल वार्डन कोतवाली रवि अग्रवाल, प्र. डिप्टी डिविजनल वार्डन टाऊन हॉल नवनीत कुमार, नागरिक सुरक्षा कार्यालय से विमलेश कुमारी और अनेकों वार्डन ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग ले कर कार्यशाला को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7