8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच टाई रहा
गाजियाबाद। गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा हैं। शुक्रवार को 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया। यह मैच भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी और कार्पेडिएम इंडिया के बीच खेला गया। मैच में कार्पेडिएम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए। जिसमें गगन वत्स 94 , बोहरा 63 , क्षितिज 64 ने रनों की पारी खेली।
कार्पेडिएम इंडिया की टीम के द्वारा बनाए 328 रनों का पीछा करते हुए भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी की टीम ने भी 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 328 रन ही बना सकी। जिस वजह से भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी और कार्पेडिएम इंडिया के बीच का मैच टाई रहा। भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी की ओर से दिल्ली रणजी प्लेयर सनत सांगवान के शानदार शतक 121 रन शानदार पारी खेली। आर्यन दलाल 76 नॉट आउट, श्रेयांश माही 49 रनों की पारी खेली। कार्पेडिएम इंडिया के नीलमणि कुमार 4/65 , वैभव पाण्डेय 3/49 के शानदार बॉलिंग की वजह से भवानी यूथ क्रिकेट अकादमी को 328 के स्कोर पर रोकने का कामयाब रही। 8वीं कार्पेडियम स्पोर्ट्स सन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच का मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब सनत सांगवान को दिया गया। मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब सनत सांगवान को निखिल कुमार, एस डी एम, गाजियाबाद ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7