नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीएनसीसी जूनियर ने जीता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड में नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को जीएनसीसी जूनियर और आर सी क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। आर सी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 .2 ओवर में 215 रन पर आल आउट हो गयी। जिसमें आयुष 56 , अरहान 52 प्रताप 48 , श्रेष्ठ 35 ने रनों की पारी खेली। आर सी क्रिकेट अकैडमी के 215 रनों के जवाब में जीएनसीसी जूनियर 39 . 4 ओवर में 216 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। जीएनसीसी जूनियर टीम की ओर से कुश बिधूड़ी के शानदार खेल 57 रन नॉट आउट, मसरूर अली 67 , और कुश मिश्रा 35 रन की पारी खेली। टूर्नामेंट में बेस्ट बेस्टमैन आयुष, बेस्ट बोलर आतिफ राणा, बेस्ट फील्डर आयुष मिश्रा, बेस्ट विकेटकीपर मोलिंग सिंह, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आयुष सिंह को दिया गया। जुनियर नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण गिरीश स्वयल, सूडान गुज्जर, डॉक्टर बी के शर्मा, कुलदीप सिंह, दयानंद सैनी ने किया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत24×7