फेडरेशन के हेल्थ पार्टनर नारायणा अस्पताल समूह के सहयोग से पहले हेल्थ पिकनिक का आयोजन।

 गाजियाबाद। फेडरेशन के हेल्थ पार्टनर नारायणा अस्पताल समूह के सहयोग से राजनगर एक्सटेंशन निवासियों के पहले हेल्थ पिकनिक का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 44 निवासियों ने हिस्सा लिया और चिकित्सक से परामर्श के साथ-साथ बीपी, आरबीएस, सीबीसी, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, यूएसजी जैसी जांच कराईं। महिलाओं हेतु पैप स्मीयर व मैमोग्राफी जांच व स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श पृथक रूप से उपलब्ध रहा व पुरुषों हेतु पौरुष ग्रंथि जांच उपलब्ध रही। फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि हेल्थ पिकनिक के नाम से आयोजित किए जाने वाले इन स्वास्थ्य जांच शिविर में हो रही जांचों आदि पर आ रहे खर्च की कुल बाजारी लागत लगभग आठ हजार रुपए प्रति व्यक्ति से अधिक है, जिसे फेडरेशन द्वारा संगठन के हेल्थ पार्टनर नारायणा अस्पताल के सहयोग से पूर्णतः निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। हेल्थ पिकनिक शिविर तक लेजाने-लाने हेतु वातानुकूलित बसों की निःशुल्क व्यवस्था के साथ शिविर में पहुंचने वाले सभी जन हेतु पेय पदार्थ, अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क होने के कारण इन स्वास्थ्य जांच शिविरों को हेल्थ पिकनिक का नाम हमारे संगठन द्वारा दिया गया है। अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि नारायणा समूह के सहयोग से हेल्थ पिकनिक का आयोजन साप्ताहिक रूप से प्रत्येक रविवार तब तक किया जाता रहेगा, जब तक कि समस्त राजनगर एक्सटेंशन के इच्छुक निवासी अपनी स्वास्थ्य जांच पूरी न करा लें, इसलिए अगला हेल्थ पिकनिक आगामी रविवार 21 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें वह स्वयं उपस्थित रहेंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया गूगल फॉर्म के माध्यम से दिनांक 15 जुलाई से आरंभ की जाएगी, जोकि प्रति सप्ताह मात्र 100 जन तक सीमित रहने के कारण, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रहेगी। फेडरेशन महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि जांच के स्तर व सरकारी नियमों के अनुसरण के कारण यह “हेल्थ पिकनिक” राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में न हो, अस्पताल परिसर में किए जा रहे हैं। अतः फेडरेशन विशेष ध्यान दे रहा है कि पहुंचने वाले किसी निवासी को असुविधा न हो, जिसके लिए आज के हेल्थ पिकनिक में फेडरेशन की महिला प्रकोष्ठ, मातृशक्ति की प्रमुख शिप्रा त्यागी व सह प्रमुख वाणी भारद्वाज स्वयं सम्मिलित हैं एवं प्रातः स्वयं फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता, सचिव अभिनव त्यागी व फेडरेशन सदस्य डॉ. बी के त्यागी, बस के प्रस्थान के समय तक उपस्थित रहे। संदर्भ में नारायणा अस्पताल समूह के डिप्टी जनरल मैनेजर हेम पंत ने बताया कि हेल्थ पिकनिक की यह नई पहल, सभी अस्पताल कर्मचारियों के लिए भी एक नया अनुभव है, जिससे हम सीख रहे हैं। यदि आज किसी को कोई असुविधा रही हो, तो उसके लिए अस्पताल की ओर से शिविर प्रबंधन क्षमायाची है, हमारे संयुक्त प्रयासों से भविष्य के सभी हेल्थ पिकनिक और भी सुव्यवस्थित, सुविधाप्रद, लाभकारी एवं कल्याणकारी होंगे। फेडरेशन सदस्य एवं शिव मंदिर राजनगर एक्सटेंशन, आशियाना पाम कोर्ट की समिति के अध्यक्ष डॉ. बी के त्यागी ने बताया कि 40 वर्ष की आयु के बाद हर व्यक्ति के लिए नियमित जांच जरूरी है। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर 40 वर्ष की आयु के बाद अधिक आम है, जिसका जल्द पता लगाने के लिए डॉक्टरों द्वारा महिलाओं के लिए पैप स्मीयर और पुरुषों के लिए पीएसए जांच की सिफारिश की जाती है। अन्य बीमारियों के लिए यूएसजी, मैमोग्राफी, सीबीसी और ईसीजी की भी सिफारिश की जाती है, क्योंकि नियमित जांच किसी भी बीमारी के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है व बीमारी के शुरुआती चरण में ही उपचार शुरू कर रोग का निदान अच्छे से हो सकता है। नारायण सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल एन.सी.आर. के बड़े कॉरपोरेट अस्पतालों में से एक है एवं एक डॉक्टर होने के नाते यह मेरी निजी राय है कि मेरे समाज के अधिक से अधिक नागरिकों को हेल्थ पिकनिक शिविर के इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7