30 जून से पूर्व बकाया जमा करें, तदोपरांत होगी वसूली की कार्यवाही: जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डीएलआरसी पटल के विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस वे एवं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना के अन्तर्गत जनपद गाजियबाद के प्रभावित राजस्व ग्रामों की पुनर्ग्रहीत की गयी ग्राम सभा भूमि के मूल्य जमा कराने, डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर परियोजना से प्रभावित जनपद गाजियाबाद के विभिन्न राजस्व ग्रामों की ग्राम सभा/सार्वजनिक उपयोग की भूमि के पुनर्ग्रहण एवं विनिमय शुल्क/मूल्य जमा कराने, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मण्डौला विहार योजना में पुनर्ग्रहीत की गयी सरकारी भूमि के मूल्य जमा कराने, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पुनग्रहीत की गयी ग्राम सभा/ सार्वजनिक उपयोग की भूमि के मूल्य जमा कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त बकाये को सम्बंधितों द्वारा 30 जून तक जमा करा दिया जाये, यदि 30 जून तक जमा नहीं कराया जाता है तो नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा संचालित दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, आर०आर०टी०एस० परियोजना के लिए सिंचाई विभाग के स्वामित्व की चिन्हित भूमि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन को हस्तातरित किये जाने, राधा कुंज, ब्रज विहार, साहिबाबाद में लेवल क्रांसिंग संख्या 4सी/ई-2 के बदले आर०यू०बी० के निर्माण के लिए भूमि विवाद के सम्बन्ध में व एनटीपीसी का भूमि विवाद के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त मामलों पर शीघ्र की कार्यवाही करते हुए निस्तारित किये जाए। बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, जीडीए सचिव राजेश, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सभी एसडीएम सहित सम्बंधित अधिकारी व विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7