हिंडन नदी में औद्योगिक उत्प्रवाह करने वाले औद्योगों पर की जाए नियमानुसार कार्यवाही: डीएम इन्द्र विक्रम सिंह
गाजियाबाद। जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक, महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद द्वारा ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान’ वर्ष 2024-25 हेतु किए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं अग्रिम माह में किये जाने वाले कार्यों के बारे में पी०पी०टी के माध्यम से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी महोदय ने जिला वृक्षारोपण समिति के सदस्यों एवं अन्य विभागों को आदेशित करते हुए कहा कि सभी विभाग, चिन्हांकित भूमि पर अग्रिम मृदा कार्य जून माह में पूर्ण कर लें। इसके साथ ही वृक्षारोपण हेतु स्थल की उपलब्धता के अनुसार पौधों की छायादार, फलदार, शोभनीय, आवश्यकतानुसार आदि प्रजातियों का चयन किया जाये तथा वन विभाग की नर्सरियों से पौधे दुलान हेतु उचित व्यवस्था कर ली जाये। जिला गंगा समिति के बिंदुओं पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया गया कि जिन—जिन जगहों पर औद्योगिक उत्प्रवाह हिंडन में किया जा रहा है उन औद्योगिक इकाइयों का विवरण 15 दिनों के भीतर जिला गंगा समिति को उपलब्ध कराया जाये तथा नगर निगम गाजियाबाद को निर्देश दिया गया कि जो ड्रेस अनटैप्पड हैं, उनकी जल्द से जल्द टैपिंग की जाये।
जिला पर्यावरण समिति से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा के दौरान डस्ट कण्ट्रोल ऐप पर अधिक से अधिक इकाइयों का पंजीकरण करवाए जाने तथा समीर ऐप पर लंबित शिकायतों का शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए गए। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के सम्बन्ध में सुझाव दिया गया की उक्त प्लास्टिक के भण्डारण तथा वितरण के स्रोतों का पता लगाकर उत्तर दायी संस्था अथवा व्यक्ति पर कार्यवाही की जाये। जिससे जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। इसके अतिरिक्त पर्यावरण से सम्बंधित अन्य मुद्दों जैसे सड़कों के साफ-सफाई सड़कों की मरम्मत खुले में कूड़ा जलाने आदि पर भी चर्चा की गयी। उक्त बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा नामित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7