राहुल रायपुरिया के घातक गेंदबाजी से ऐमिल टीम लेट श्री रतन सिंह बॉस क्रिकेट कप के फाइनल में
गाजियाबाद। मैन ऑफ द मैच राहुल रायपुरिया की घातक गेंदबाजी 6/16 मोनू शुक्ला 2/25 रोहन जसवान 53 अरविन्द वर्मा 52 नॉट आउट कृष यादव 46 अंकित परताप सिंह 34 संचित 29 के शानदार खेल की बदोलत ऐमिल टीम 277 /7 35 ओवर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेल जा रहे पहले लेट श्री रतन सिंह बॉस क्रिकेट कप में पी आर क्रिकेट अकादमी 165 आल आउट 28 ओवर को 112 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जहां ऐमिल टीम का मुकाबला रविंद्र यॉर्क क्रिकेट अकादमी के साथ होगा। पराजित टीम की तरफ से गौरव तोमर 46 रन और 2/77 साहिल सिंह 41 स्वस्तिक छिक्कारा 37 का खेल शानदार रहा। मैन ऑफ द मैच राहुल रायपुरिया को टूर्नामेंट सेक्रेटरी किशन कुमार बलि ने दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
समय भारत 24×7