योग और प्राणायाम के बिना शरीर को स्वस्थ व निरोगी बनाना मुश्किल है- मंत्री नरेंद्र कश्यप
गाजियाबाद। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के अंतर्गत 15 जून से 21 जून तक मनाए जाने वाले योग सप्ताह के द्वितीय दिवस पर सेंट्रल पार्क, राजनगर गाजियाबाद में जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम का प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक बृहदरूप से सफल आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय निवासियों सहित बहुसंख्य लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय मंत्री (पिछड़ावर्ग कल्याण एवं दिव्याङ्गजन सशक्तिकरण) नरेंद्र कश्यप जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने योग की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि दैनिक जीवन में यदि योग को अपना लिया जाए तो तमाम रोगों से स्वतः ही बचाव संभव है, मंत्री जी ने अपने बारे में बताया कि मै स्वयं विगत 22 वर्षों से तमाम व्यस्तता के बाद भी दैनिक रूप से योग करता हूँ तथा मुझे आज कोई बीमारी नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित योग साधकों को प्रसिद्ध एवं ख्यातिलब्ध योगाचार्य यश पाराशर ने निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कराया सहायक के रूप में योग प्रशिक्षिका वंदना मिश्रा योग प्रशिक्षक गीतक सिद्धू ने अपना योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग गाजियाबाद के समस्त चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। योग और प्राणायाम के बिना शरीर को स्वस्थ व निरोगी बनाना मुश्किल है। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ० अशोक कुमार राना ने उपस्थित अतिथियों एवं योग साधकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी से अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आवाहन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7