यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
गाजियाबाद। यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024, 16 जून 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। यूपीएससी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और कुछ दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं जिनका सख्ती से पालन करना होगा। जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में द्रोणाचार्य सभागार, आईटीएस कॉलेज, मोहननगर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान जूम के माध्यम से माननीय आब्जर्वरों रंजन कुमार, सचिव, मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ यूपी, कु.सेल्वा कुमार जे. मण्डलायुक्त, मेरठ व संजय कुमार खत्री, एसीईओ, नोएडा ने प्रशिक्षुओं को विभिन्न जानकारी दी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिला गाजियाबाद में इस परीक्षा हेतु 50 सेन्टर है, जिनमें परीक्षा के दौरान निगरानी हेतु 9 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 50 एलआईओ सहित सुरक्षा की दृष्टि हेतु प्रत्येक सेन्टर पर 1 एसआई, 2—2 महिला/पुरूष पुलिस कर्मी रहेंगें, इसके साथ ही सुरक्षा हेतु अन्य पुलिस अधिकारी भी रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी जो कि दो—दो घण्टों की होंगी, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 से 11:30 व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यूपीएससी आयोग की गाईड लाईन के अनुसार ही सभी कार्य होंगे। उन्होने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान मूलभूत एवं मौसम अनुकुल सुविधाऐं जैसे पंखे, पीने का पानी, प्रकाश आदि की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को नियमानुसार क्रमवार ही बैठायें। परीक्षा केन्द्र के अन्दर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच सहित अन्य नहीं जाना चाहिए। किसी भी समस्या के लिए आपको हेल्पलाईन नम्बर/कन्ट्रोल रूम का नम्बर जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से परीक्षार्थियों को सूचित किया कि परीक्षा के समय से आधा घण्टा पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाएं, प्रथम पाली में 09:00 बजे व द्वितीय पाली में 02:00 बजे के उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा, इसलिए समय से पहुंचे। एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक फोटो आईडी (ओरिजिनल) जरूर लायें। अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना लाऐं, यदि आपके साथ कोई उपकरण आ जाता है तो उसे गेट पर ही क्लॉक रूम में जमा करवा दें। इस दौरान एडीएम ई रणविजय सिंह सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7